Friday, 30 December 2016

Rajal Baroth Live Div Ni Moj...moj..

Gujrati Supersinger Rajal Baroth Gujratma Lokgayika Tarike Prachlit Che...Thoda Divso Agau Rajal Baroth Potana Program Arthe Div Gae Hati Tyare Tene Div Na Dariyakanthani Mulakat Lidhi Hati Juo Tena Lettest Image Live Moj Moj

नई दिल्ली: नया साल पर 2017 के पहले हफ्ते में प्रेम‌ियों की खुशी देने वाला है। और ऐसे ही जोशीले माहौल में इस हफ्ते कुछ राश‌ियों में प्रेम के जबरदस्त संयोग बन रहे हैं। देख‌िए आपका प्यार इस हफ्ते में क‌ितना जोर मारने वाला है।
सप्ताह के आरंभ में सितारे आपके पक्ष में नजर नहीं आते हैं लेकिन इस सप्ताह में नये साल का आरंभ भी हो रहा है इसलिए आप दोनो के मध्य कोई ऎसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे मूड खराब हो जाए। सप्ताह का दूसरा भाग आपके पक्ष में कहा जा सकता है और इस समय आपके व्यवहार में चंचलता भी दिखेगी, प्रेमी आपके इस अंदाज से काफी प्रभावित हो सकता है। आपकी ऊर्जा इस समय काफी उच्च बनी रहेगी और रोमांस भी चरम सीमा पर रहेगा।
सप्ताह के आरंभ में थोड़ी चुप्पी साध सकते हैं लेकिन बाद के समय आपका रोम-रोम प्रफुल्लित रहेगा। आपका मन मयूर प्रेम संबंधों में नाच उठेगा लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि प्रेम संबंध बहुत ही पाक होते हैं इनमें किसी तरह की बेईमानी संबंधों को लंबे समय तक टिकने नहीं देती है इसलिए अपने साथी की बुराई अथवा कमियों का जिक्र किसी से ना करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति संपूर्ण नहीं है, कोई ना कोई कमी सभी में होती है।
प्रेम संबंधों को लेकर यह सप्ताह मिश्रित रहेगा जिसका कारण आपको समझ नहीं आएगा क‌ि नए साल की जो प्लानिंग आपने की होगी शायद वह भी धरी रह जाए। बेशक हालात आपके अनुकूल ना हो लेकिन आपको उसे बेहतर बनाने का प्रयास अवश्य करना चाहिए और प्रेमी के साथ नए साल का स्वागत पूरी गर्मजोशी के साथ करना चाहिए।
प्रेम संबंधों को लेकर यह सप्ताह आपके विपक्ष में कहा जा सकता है। आप प्रेमी के साथ काफी समय बिता सकते हैं लेकिन जब पैसे खर्च की बात आएगी तब आप जरा कंजूसी दिखा सकते हैं जो माहौल को थोड़ा बिगाड़ सकता है। अच्छी भली शाम आपकी कंजूसी की वजह से खराब हो सकती है. आपका रोमांस काफूर हो सकता है. यदि आप अपनी शाम को रंगीन, शानदार तथा यादगार बनाना चाहते हैं तब जेब को ढीला करना ही होगi  

News By-Uc News

No comments:

Post a Comment