Friday, 30 December 2016

Superstar Vikram Thakor Last Night Program Modasa HouseFull

Gujrati Film Superstar Vikram ThakoR No Date.30,12,2016, Ni Ratre Modasama Program Nu Ayojan Rakhvama Avela Hatu Tyare Gae Ratre Programama Vikram ThakoR Ane Sathi Kalakar Shilpa ThakoR Temaz Superstar Actreess Mamta Soni A Traney Modasama Na Programama Dhoom Machavi Didhi Hati..

Temaj Vikram ThakoR Na Chahako khubj Moti sankhyama Programama Upsthit Rahya Hata Juo Nichena Live & Lettest Image

A News By Uc News->
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन, वेडिंग सीजन के बीच न्यू इयर की शुरुआत हो रही है। ऐसे में स्मार्टफोन निमार्ता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर रोज नए-नए मनलुभावन ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में अपने शानदार हैंडसेट के लिए मशहूर कंपनी सैमसंग ने भी अपने कस्टमर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है।

स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 में पर पूरे 1300 रुपए का डिस्काउंट है

जी हां, सैमसंग ने अपने हैंडसेट गैलेक्सी जे5 पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इस फोन पर पूरे 1300 रुपए का डिस्काउंट होगा। जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 13,290 रुपए है। जे5 भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। लेकिन यह ऑफर सिर्फ आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही मेलेगा। यह फोन शानदार गोल्ड और ब्लैक में मौजूद है ।
स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की सुपर एमोल्ड एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। अप्लीकेशंस की स्मूथ पंग्शनिंग के लिए इसे 1.2जीएचजेड क्वाड-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, से लैस किया गया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें 2जीबी रैम से भी कपल्ड किया है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसे 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता एंड्रॉएड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला यह फोन 3100एमएएच शानदार बैटरी से लैस है।


No comments:

Post a Comment